मुस्लिमों को सेकुलिरिज्म का कुली बना डाला-ओवैसी
प्रदेश में सर्वे कराया जा रहा मुस्लिमों का
जोधपुर,ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-राजस्थान में मुस्लिमों के हालात पर सर्वे करवा रहे हैं। इसी महीने रिपोर्ट आ जाएगी। 25-26 मार्च तक इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा।
मुसलमानों को सेकुलरिज्म का कुली बना दिया गया है। जब चुनाव आते हैं तो कहते हैं सेकुलरिज्म को जिंदा रखो,जबकि दूसरे उसे डुबोते रहेंगे। दफनाते रहेंगे। हमसे कहा जाएगा कि इसे जिंदा रखो। इसी वजह से यहां एक्सपर्ट से सर्वे करवा रहा हूं।
जोधपुर पहुंचे,मीडिया से की बातचीत
ओवैसी शनिवार को जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात की। राजस्थान में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की रणनीति को लेकर तमाम जानकारियां दीं। इसके बाद वो सीधे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहक्षेत्र बंबा मोहल्ला पहुंचे। यहां से उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें- क्यूनेट कंपनी में प्रतिमाह 50 हजार का मुनाफा दिलाने के नाम पर चार लाख की ठगी
अपनी पार्टी के कैंडिडेट को जिताना है
ओवैसी ने कहा राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। इसी को लेकर प्रमुख शहरों का दौरा कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य किसी भी पार्टी के खिलाफ लडऩा नहीं,बल्कि अपनी पार्टी के कैंडिडेट को जिताना है। आगामी चुनाव में गठबंधन को लेकर उन्होंने बस इतना कहा कि यह तो समय ही बताएगा।जनसंपर्क के लिए सीएम के गृह क्षेत्र को ही चुनने के सवाल पर कहा जनसंपर्क करना बुरी बात नहीं है। मैंने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का भी दौरा किया था। गुजरात में भी जाकर चुनाव लड़ा। जनसंपर्क के दौरान मैं हर वोटर्स,हर वर्ग से मिल रहा हूं। इस बार दलितों को साथ लेकर चुनाव लड़ूंगा।
बीजेपी पर लगाया आरोप
बीजेपी की बी टीम होने के आरोप पर बोले पॉलिटिकल लीडरशिप के लिए कोई काम करता है तो इनको पसंद नहीं आता है। बरसों से इन्होंने लोगों की उम्मीदों और उनकी जिंदगियों को बर्बाद किया है। उनको लगता है कि जमीन हिल रही है। इसलिए अब हम उनकी जमीन हिलाकर छोड़ेंगे। मोदी सरकार को लेकर कहा इस बार अल्प संख्यक मंत्रालय का 40 प्रतिशत बजट कम कर दिया है। उन्होंने प्री- मैट्रिक स्कॉलरशिप बंद कर दी। बजट बताता है कि आप सबका साथ सबका विकास कैसे कर रहे हैं?
प्रदेश में दलित आदिवासियों का नुकसान हो रहा
राजस्थान को लेकर उन्होंने कहा यहां पर कांग्रेस और बीजेपी में 5 साल हम,पांच साल आप फिक्सिंग है। इसमें दलित,आदिवासियों का नुकसान हो रहा है। हर चुनाव से पहले मुस्लिम इश्यू बनता है। चुनाव के बाद सभी भूल जाते हैं। मुस्लिम हर बार ठगे जाते हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews