Doordrishti News Logo

हत्या के आरोपी को लिया पुलिस रिमांड में, अब पुलिस करेगी रूट तस्दीक

ज्वैलर अपहरण एवं हत्याकांड

जोधपुर, आशापूर्णा सिटी में बुधवार की शाम को ज्वैलर अनिल सोनी के अपहरण एवं हत्या के आरोप में पकड़े गए उसके परिचित को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश कर अभिरक्षा में लिया। उससे लूट के गहने बरामद किए जाने के साथ रूट की तस्दीक भी करवाई जाएगी। अभी यह सामने नहीं आया कि कितना माल ज्वैलर से उसने लूटा था। गहनों की पोटली बनाकर वह बीच रास्तों में ही फेेंक आया था। चांदी के जेवरों की बरामदगी के लिए पुलिस की टीमें पाली से उदयपुर मार्गों को अब खंगाल रही है। हत्या के आरोपी को अपने किए पर पछतावा भी हुआ है। उसने चंद दिनों की दोस्ती में ही विश्वास घात कर दिया और ज्वैलर को बहला फुसला कर ले गया और आगे जाकर हत्या कर शव को जला दिया।

हत्या के आरोपी को लिया पुलिस रिमांड में, अब पुलिस करेगी रूट तस्दीक

उल्लेखनीय है कि पाल बालाजी मंदिर के सामने बालाजी नगर निवासी भंवर लाल सोनी के पुत्र अनिल सोनी का अपहरण बुधवार की शाम को उसके दुकान के बाहर से हुआ था। उसका परिचित गांगाणा पाल निवासी राजेश उर्फ राजू माली अपने साथ बहला फुसला कर ले गया। बीच रास्ते में ही जूस में नशीला पदार्थ संभवत: नींद की गोलियां डाल कर पिला दी थी। अपहरण के तीन घंटे बाद ही उसके गले और दिल के पास में कैंची से वार कर हत्या कर दी। उसे मरा समझ कर रणकपुर के मगघा घाट में सूने स्थान पर उसको पेट्रोल डालकर जला दिया था। गुरूवार को उदयपुर की सायरा पुलिस ने शव को बरामद कर पहचान की थी। जोधपुर कमिश्ररेट पुलिस ने शुक्रवार की अलसुबह उसे जोधपुर लौटते समय गिरफ्तार कर लिया था। बाद में इस नृशंस हत्याकांड का खुलासा भी उसने लूट के इरादे से करना स्वीकार किया। आरोपी राजेश उर्फ  राजू माली को पुलिस ने आज रिमांड में लेकर हत्या में प्रयुक्त सामग्री के साथ अब आभूषणों की बरामदगी के प्रयास आरंभ किए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews