मोबाइल दुकान संचालक से पार्टस भेजने के नाम पर मुंबई के व्यक्ति ने की ठगी
- वाट्सएप पर पहले भेजा संदेश
- फिर खाते में रुपए डलवाए
जोधपुर,शहर के महात्मा गांधी अस्पताल रोड पर राय बहादुर मार्केट में मोबाइल की दुकान चलाने वाले एक शख्स से मुंबई के व्यक्ति ने पार्टस भेजने के नाम पर 1.18 लाख की ठगी कर ली। पीडि़त ने अदालत में इस्तगासा दायर क र धोखाधड़ी में केस दर्ज कराया है। पुलिस की तरफ से अब जांच आरंभ की गई है।
बाड़मेर के गुढ़ामालानी हाल जय भोले मोबाइल दुकान संचालक भैराराम पुत्र डालूराम जाट ने उदयमंदिर थाने में धोखाधड़ी में मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि 23 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक संदेश आया था। जो लक्ष्मी मोबाइल मुंबई नाम से था, तब उसने बात की। इस पर सामने वाले शख्स ने खुद को मुंबई महाराष्ट्र के भिवंडी का प्रवीण मलिक होना बताया और कहा कि यदि वह मोबाइल पार्टस खरीदता है तो उसे कम कीमत में मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें- घर से मिठाई लाने का कहकर निकला,शव कायलाना में मिला
इस पर भैराराम ने विश्वास करते हुए उसे मोबाइल पार्टस की लिस्ट बनाकर भेजी। तब प्रवीण मलिक को इसके लिए 65 हजार 200 रुपयों का भुगतान निजी बैंक खाते से किया गया। एक दो दिन बाद सामान के बारे में पूछने पर बताया कि वह सामान तैयार है और पेकिंग चल रही है। वह सामान आए इससे पहले कोई और सामान है तो बता दें। तब पीडि़त ने एक और लिस्ट सामान की भेजी और बदले में 43 हजार 540 का बिल दो बार में अदा किया। मगर सामान उस तक नहीं पहुंचा। फिर पता किया तो बताया कि सामान बीच में किसी ने पकड़ लिया है। मगर बाद में कहा कि इसकी डिलेवरी डीसीडीसी कोरियर को कर दी गई है। जल्द पार्सल पहुंच जाएगा। 26 जनवरी तक पार्सल नहीं पहुंचा तो परिवादी ने डिलीवरी के लिए कोरियर कंपनी से संपर्क किया। मगर वहां कोई सामान आना नही बताया। पीडि़त ने अपने साथ 1.18 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी का केस अब दर्ज कराया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews