फूल प्याला की रस्म के साथ मोहर्रम का समापन
जोघपुर, फूल प्लाला की रस्म अदायदगी के साथ मोहर्रम का समापन हो गया। मोहर्रम एकता कमेटी के जिला प्रवक्ता नदीम बक्ष ने बताया कि फूल प्यालों की रस्म शुक्रवार देर रात तक अदा की गई।
कमेटी जोघपुर के अघ्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष ने बताया कि शुक्रवार की देर रात तक मोहर्रम पर्व के तीसरे दिन तीजे की फातिहा फूल प्याला की रस्म अदा की गई, जिसके साथ ही मोहर्रम का मातमी पर्व समाप्त हो गया। मोहर्रम के लाईसेंसदारों व अखाड़ों के उस्ताद जो की बंबा मुहल्ला से रवाना होकर हाथी राम का ओढ़ा पन्ना निवास से घंटाघर से कुदुस की होटल से माणक चोक से लखारा बाजार से होते हूए कटला बाजार जाकर समापन हुआ।
मोहर्रम एकता कमेटी के महा सचिव उस्ताद वहीद खान के नेतृत्व में उस्ताद अ. रज्जाक खान अवार्ड का लखारा बाजार में रज्जाक उस्ताद की हवेली पर सभी मोहर्रम के लाईसेंसदारों व ढोलों के उस्ताद, अखाडों के उस्तादों व बेहतरीन अखाड़ा चलाने वालों को उस्ताद अ रज्जाक खान के नाम से निसाने यादगार अवार्ड से सम्मानित किया गया। मोहर्रम कमेटी के अघ्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष ने कहा शहर में शान्ति भाईचारगी एकता का मोहर्रम का पर्व सम्पन्न हुआ व बक्ष ने जोघपुर पुलिस कमिश्ननेट की तमाम पुलिस प्रसासन व सभी विभागों का शुक्रिया अदा किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews