Doordrishti News Logo

मुफ्ती शेर मोहम्मद खान की ईद पर सद्भाव बनाए रखने की अपील

जोधपुर,मुफ्ती ए आजम राजस्थान अल्हाज मुफ्ती शेर मोहम्मद खान ने राजस्थान के मुसलमानो से अपील करते हुए कहा कि ईदुल अज़हा कुर्बानी का त्योहार है, इसलिए तमाम भाई कुर्बानी जरूर करें लेकिन कुर्बानी करते समय पूरा एहतियात रखें।उन्होंने कहा कि आपके किसी भी काम से दूसरे समुदाय के भाइयों को किसी भी तरह से कोई तकलीफ न हो।

ये भी पढ़ें- जनसंघ के वयोवृद्ध कार्यकर्ता हीरालाल आसेरी से मिले शेखावत

उन्होंने कहा कि कुर्बानी अपने घरों मे ही करें तथा कुर्बानी के जानवरों की तस्वीर या विडिओ बिल्कुल भी न बनाएं और न ही शैयर करें। सरकारी नियमो का सख्ती से पालन करें तथा ईद की नमाज के बाद राज्य की तमाम ईदगाहों मे देश में अमन चैन और भाईचारे के लिए खुशुसी दुआ जरूर करें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: