Doordrishti News Logo

मथानिया में ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद चौधरी ने की रेल मंत्री से मुलाकात

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मथानिया में ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद चौधरी ने की रेल मंत्री से मुलाकात। मथानिया और आसपास के क्षेत्रों से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुश खबर है। सांसद पीपी चौधरी ने आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मथानिया और ओसियां स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी।

चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी अजमेर से गिरफ्तार

सांसद ने अन्य मांगों के साथ कहा कि विशेष रूप से ट्रेन संख्या 12449 और 12250 स्वर्णनगरी एक्सप्रेस, मथानिया क्षेत्र से दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इन ट्रेनों का यहाँ ठहराव नहीं होने के कारण वर्तमान में सैकड़ों यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीण पुलिस ने 77 ग्राम एमडीएमए सहित दो तस्कर पकड़े

स्थानीय निवासियों ने जताया आभार
सांसद द्वारा रेल मंत्री के समक्ष इस विषय को प्रमुखता से रखने पर स्थानीय निवासियों में ट्रेनों के ठहराव की कार्यवाही को लेकर विश्वास जगा है। वरिष्ठ भाजपा नेता भोपाल सिंह चारण ने हाल ही में सांसद पीपी चौधरी को इन ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी।