पॉलिटेक्निक कॉलेज में नवीनीकरण हेतु हुए एमओयू
ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-राइजिंग राजस्थान-2024
जोधपुर,पॉलिटेक्निक कॉलेज में नवीनीकरण हेतु हुए एमओयू। किराजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय,जोधपुर में राइजिंग राजस्थान-2024 के अन्तर्गत राज्य सरकार तकनीकी शिक्षा विभाग के इनवेस्टमेंट लक्ष्यों की प्राप्ति के क्रम में आज प्राचार्य डॉ.अजय माथुर एवं सुप्रसिद्ध सिविल कंस्ट्रक्शन कम्पनी विष्णु प्रकाश आर.पुंगलिया लि.के चेयरमेन विष्णु प्रकाश पुंगलिया तथा मैनेजिंग डायरेक्टर मनोहर लाल पुंगलिया के मध्य 15 लाख की लागत के दो मुख्य द्वार का आधुनिक तर्ज पर जीर्णोद्धार एवं चौकीदार रुम बनाने हेतु एमओयू किया गया।
यह भी पढ़ें – आईआईटी जोधपुर में सेंटर फॉर जेनेरेटिव एआई की स्थापना की घोषणा
इसी क्रम में डॉ.अजय माथुर एवं एरकोन कम्पोजिट्स,जोधपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकुल माहेश्वरी के मध्य सिविल विभाग में छात्रों हेतु एडवान्सड कन्स्ट्रक्शन मेटिरियल प्रयोगशाला के नवीनीकरण में सहयोग एवं नई तकनीकी आधारित फाईबर कम्पोजिट के उपकरण उपलब्ध करवाने एवं पाठ्यक्रम निर्माण में नवीन तकनीकों के अनुप्रयोगों हेतु 5 लाख की लागत हेतु एमओयू किया गया। इससे छात्रों को नवीनतम टेक्नोलॉजी का अध्ययन करने में सहायता मिलेंगी।
सीएसआर के अन्तर्गत राज्य सरकार के लिए भामाशाहों व स्टेक होल्डर के द्वारा संस्थान में प्रयोगशालाओं के उन्नयन व अन्य विकास कार्यों हेतु संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्थानीय औद्योगिक संस्थानों व भामाशाहों से सघन सम्पर्क किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर ने बताया कि आज के इस एमओयू से संस्थान में खुशी की लहर है। इससे संस्थान के प्रवेश द्वारों का जीर्णोद्धार होगा तथा एडवान्सड कन्स्ट्रक्शन मेटिरियल प्रयोगशाला के नवीनीकरण से सिविल विभाग के छात्र नवीन तकनीकी से लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर कम्पनी से आए अधिकारियों का प्रधानाचार्य ने स्वागत किया और सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर संस्थान के सुरेश राठी,विभागाध्यक्ष सिविल,प्लेसमेट अधिकारी टीआर राठौड़,समस्त विभागाध्यक्ष,प्रवक्ता व संस्था सदस्य उपास्थित थे।