आयुर्वेद विश्वविद्यालय व केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के मध्य एमओयू

  • अनुसंधान एवं शैक्षणिक गतिविधियों के लिए किया एमओयू
  • आयुर्वेद विवि एवं सीसीआरएच नई दिल्ली देश में स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे
  • एमओयू आयुष चिकित्सा पद्धतियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगा

जोधपुर(डीडीन्यूज), आयुर्वेद विश्वविद्यालय व केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के मध्य एमओयू। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर एवं केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। जिसमें कुलसचिव अखिलेश कुमार पीपल एवं केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद के डायरेक्टर जनरल, डॉ.सुभाष कौशिक द्वारा कुलपति वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।

इसे भी पढ़ें – भारत विकासशील से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर

मुख्य अतिथि डायरेक्टर जनरल डॉ सुभाष कौशिक ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के अधीनस्थ संचालित होम्योपैथी महाविद्यालय में भविष्य मे होने वाले नवाचारों,शोध कार्यों में सीसीआरएच नई दिल्ली द्वारा भरपूर सहयोग दिया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा कि यह एमओयू आयुष चिकित्सा पद्धतियों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगा एवं होम्योपैथी चिकित्सा में नवाचार से अनेक शोध कार्यों द्वारा आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।

इस कार्यक्रम की शुरूआत एक वैज्ञानिक सत्र से हुई, जिसमे रिसर्च अधिकारी डॉ.चेतना लांबा (साईंटिस्ट 4) एवं रिसर्च अधिकारी डॉ.निधि महाजन (साईंटिस्ट 2) ने केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद द्वारा वर्तमान में होम्योपैथी के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधानों के बारे में जानकारी दी।

उन्होने विद्यार्थियो एवं शैक्षणिक अधिकारियो को अनुसंधान के लिए प्रेरित किया। समझौता ज्ञापन के दौरान कुल सचिव अखिलेश कुमार पीपल,होम्योपैथी नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ.गोविन्द प्रसाद गुप्ता, प्राचार्य पीजीआईए प्रो डॉ.महेन्द्र शर्मा,डीन रिसर्च प्रो देवेन्द्र चाहर, मीडिया प्रभारी प्रो दिनेश चंद्र शर्मा एवं प्राचार्य यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी जोधपुर डॉ.गौरव नागर, प्राचार्य यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी केकड़ी डॉ.पुनित आर. शाह एवं शैक्षणिक व अशैक्षणिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत भविष्य में अनुसंधान एवं शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन द्वारा विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थी लाभान्वित होगे।