ई-नीलामी से जेडीए को 1.70 करोड़ से अधिक की आय

जेडीए की ई-नीलामी में चौखा स्थित व्यवसायिक भूखण्ड़ पर 25800 प्रति वर्गमीटर की उच्चतम बोली प्राप्त

जोधपुर,जेडीए की महत्वकांक्षी योजना रामराज नगर के पास खसरा नम्बर 827/650 ग्राम चौखा व्यवसायिक भूखण्ड़ संख्या ब्लाॅक-बी को ई-नीलामी के माध्यम से गुरूवार द को नीलाम किया गया। व्यवसायिक भूखण्ड़ की ई-नीलामी में आमजन द्वारा भारी उत्साह एवं उमंग के साथ बोलीयां लगाई गई।

नीलामी शाखा के सुरेन्द्र माथुर ने बताया कि व्यवसायिक योजना में भूखण्ड़ संख्या ब्लाॅक-बी नाप 662.59 वर्गमीटर हेतु ई-नीलामी में विभिन्न बोलिदाताओं द्वारा बोली लगायी गयी। जिसमे 25800 प्रति वर्गमीटर की उच्चतम बोली प्राप्त हुई। उच्चतम बोली को स्वीकार करते हुए 662.59 वर्गमीटर को नीलाम किया गया। जेडीए को 1 करोड़ 70 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews