मोपेड और बाइक चोरी

जोधपुर,मोपेड और बाइक चोरी। कमिश्ररेट में अलग अलग स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण पुलिस में दर्ज हुए है। प्रतापनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में शांति निकेतन सोजती गेट के बाहर अरूण होटल के पास रहने वाले संजय जैन पुत्र दिनेशचन्द्र जैन ने बताया कि वह चौपासनी रोड स्थित एक बैंक पर आया था। जहां बैंक के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई। देवनगर पुलिस ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी रवि शंकर अरोड़ा पुत्र कन्हैयालाल अरोड़ा अपनी एक्टिवा गाड़ी लेकर श्यामनगर पाल रोड पर आया था। जहां से उसकी गाड़ी 12 दिसम्बर को चोरी हुई थी।

यह भी पढ़ें – सूने मकान से 18 लाख के आभूषण और नगदी चोरी

इसी तरह उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में इन्द्रा कॉलोनी पांच बत्ती रातानाडा निवासी राजू पुत्र शिवराम ने पुलिस को बताया कि महावीर उद्यान पावटा क्षेत्र से उसकी बाइक चोरी हो गई। इधर टैक्सी चालक नयाबास बालसमंद मंडोर निवासी देवाराम पुत्र राजूराम सुथार अपनी बाइक लेकर रायबहादूर मार्केट एमजीएच रोड आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। इस बारे में उसने उदयमंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews