model-school-team-runner-up-in-state-level-band-competition

राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल की टीम उपविजेता

जोधपुर,स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय बड़ली, मण्डोर की बालिका टीम ने महुआ (दौसा) में आयोजित राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरे वर्ष उपविजेता रहकर जिले का नाम रोशन किया है।
प्रधानाचार्य डूंगर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की टीम को विद्यालय के शिक्षक सुखदेव शर्मा व पिंकी सोलंकी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। टीम का नेतृत्व दिव्यांशी सुथार ने किया।

टीम की उपलब्धि पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जोधपुर भल्लुराम खीचड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (केरू) राजुराम चौधरी,एसडीएमसी सदस्यों व विद्यालय के स्टॉफ ने टीम के सदस्यों को बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि गत 29 सितम्बर को बाप जोधपुर में आयोजित क्लस्टर स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल मण्डोर की बालिका टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपनी दावेदारी सुनिश्चित की थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews