निजी कंपनी में मार्केटिंग करने वाले युवक से मोबाइल लूटा
जोधपुर, शहर के निकट झालामंड स्थित मोती मार्केट में एक युवक का मोबाइल बाइक सवार युवक लूट कर ले गया। युवक एक फर्म में मार्केटिंग करता है। कुड़ी थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।
कुड़ी पुलिस ने बताया कि मूलत: अजमेर हाल अमर ज्योति नगर एंटरप्राइजेज में काम करने वाले सुरेश पुत्र रघुवीरसिंह रावत ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह मोती मार्केट झालामंड आया हुआ था। वह मोबाइल पर किसी परिचित से बात कर रहा था। तब बाइक पर आया एक युवक हाथ पर झपटा मार कर उसका मोबाइल लूट कर ले गया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में लगी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews