राहगीर के हाथ से मोबाइल लूटा

जोधपुर, शहर के रोटरी चौराहा के समीप पैदल राहगीर से हाथ से बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूट कर ले गया। पीडि़त ने इस बारे में शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस अब लुटेरे का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि खेड़ापा के अणवाना का रहने वाला दिनेश पुत्र खमूराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह गुरूवार को दिन में रोटरी चौराहा के समीप पैदल निकल रहा था। वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। तब पीछे से एक बाइक पर आए बदमाश ने उसका मोबाइल झपट लिया और फरार हो गया। वह चिल्लाया तब तक बदमाश काफी दूर निकल गया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौका मुआयना किया। मोबाइल लुटेरे की तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews