जोधपुर, केंद्रीय कारागार में मोबाइल का मिलना जारी है। एक बार फिर जेल में लावारिश हालत में मोबाइल मिला है। इस पर जेल अधीक्षक की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। पुलिस अब तक मिले मोबाइल से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। साफतौर पर लग रहा है मिली भगत से ये मोबाइल जेल में पहुंच रहे हैं। जबकि पुलिस की तरफ से सीसीटीवी कैमरे तक जेल में लगा रखे हैं। जोधपुर
जेल में 24 फरवरी की रात्रि को हुई सघन चैकिंग और इस दौरान ही पुलिस के पहुंचने के मामले में रोजाना नये मामले खुलकर आ रहे हैं। रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि जेल में फिर से गार्ड की तरफ से चेकिंग की गई थी। तब गार्ड परिसर के पास में ही एक सूने स्थान पर जहां पर पुराना शौचालय बना हुआ था। वहां एक और मोबाइल मिला है। जेल में फ्लश आउट भी चलाया जा रहा है। इसके बाद फिर से मोबाइल मिल रहे हैं। अब यह अनुसंधान का विषय है कि इतनी मात्रा में मोबाइल मिले हैं। वे कब और कहां से आए। पुलिस की तरफ से केस दर्ज किए गए है। कार्रवाई जारी है।