जोधपुर, प्रदेश के फलोदी और बीकानेर में नोखा जेल से बंदियों के फरार होने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने केन्द्रीय कारागार में बुधवार को तलाशी अभियान चलाया। यहां पर बैरकों व वार्डोंं की तलाशी लेकर छह मोबाइल फोन, इयर फोन आदि जब्त किए गए। कमिश्ररेट की जिला पूर्व और पश्चिम की अधिकारियों ने संयुक्त रूप से तलाशी ली।

एडीसीपी पूर्व भागचंद ने बताया कि फलोदी और बीकानेर के नोखा में जेल बैरिक के बाद हुई घटनाओं को लेकर पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशानुसार आज जोधपुर केेंद्रीय कारागार की तलाशी ली गई। इसमें एसीपी केंद्रीय, पश्चिम और अलग अलग थानों के थानाधिकारियों की टीमें सेंट्रल जेल पर पहुंची। यहां बैरक संख्या 10 की उपशाखा में पांच मोबाइल जब्त किए गए।

अन्य शाखा बैरक संख्या 14 से भी एक फोन जब्त हुआ। मोबाइल में चार एंड्राइड, दो कीपेड फोन है। दो चार्जर, एक बैटरी व चार्जर पिन के साथ ही इयर फोन जब्त हुए। बैरक संख्या दस के समीर, रमेश, आलोक, रामनिवास और रामपाल से मोबाइल मिले। जबकि 14 नंबर में रवि उर्फ भोला से ये फोन बरामद किए गए।

ज्ञात रहे कि फलोदी और बीकानेर की नोखा जेल बेरक के बाद कमिश्ररेट पुलिस ने काफी दिनों के अंतराल में बुधवार को सर्च अभियान चलाया है। पूर्व में जेल महानिदेशक राजीव दासौत के दिशा निर्देश पर ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया गया था। तब भी काफी मोबाइल व अवांछनीय सामग्री जब्त की गई थी।