जोधपुर, शहर विधायक मनीषा पंवार ने जोधपुर सेंट्रल जेल एवं महिला बन्दी गृह का दौरा किया। इस दौरान प्रदेश राजस्थान जेल बोर्ड सदस्य गीता बरवड़ एवं जेल अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा द्वारा साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जेल बैण्ड द्वारा स्वागत धुन बजाकर भी अभिनन्दन किया गया। दौरे में विधायक पंवार ने जेल के पुस्तकालय, एसटीडी, रसोई एवं चिकित्सालय का निरीक्षण

कर पूर्ण जानकारी ली एवं कैदियों से उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जाना, उनके शीघ्र समाधान करने के जेलर एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक पंवार ने जेल निरीक्षण के दौरान उद्योग कारखाने में बन्द पड़ी मशीनों की शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देश दिए एवं कारखाने का जीर्णोद्धार करवाने के लिये कार्य योजना बनाने के लिए

कहा। उन्होंने महिला बन्दी गृह में महिलाओं को शॉल एवं बच्चों को बिस्किट प्रदान किए। महिला बन्दीगृह की रसोई का निरीक्षण कर महिला कैदियों की समस्याओं से रूबरू हुई। उन्होंने विधायक मद से कारागृह चिकित्सालय को नई सोनोग्राफी एवं ईसीजी मशीन उपलब्ध करवाने की घोषणा की जिससे बंदियों को उचित उपचार मिल सके। इस अवसर

पर जेलर जगदीश पूनिया, जेलर सम्पति देवी, डीवाईएसपी शिवम जोशी, उपकारापाल सदीम हुसैन, केन्द्रीय कारागृह सदस्य लतेश भाटी, सुनील बोहरा, सलीम खान, राजकुमार आसुदानी, राजेन्द्र कुमार, अंजुला रोपिया, महिला बन्दीगृह सदस्य विजय लक्ष्मी पटेल, साजिदा खताई, प्रीतम शर्मा, हाकिम खान, इलियास एवं दिव्या चौधरी साथ में मौजूद थे।