Doordrishti News Logo

जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय में वरिष्ठ लेखाधिकारी से दुर्व्यवहार

  • राजकार्य मेें बाधा डालने का केस दर्ज
  • एक महिला के परिचित ने किया दुर्व्यवहार

जोधपुर,शहर के पुराना बिजलीघर में वरिष्ठ लेखाकारी से कार्यालय मेें एक महिला के परिचित ने दुर्व्यवहार किया। दस्तावेज उथलपुथल करने के साथ मोबाइल को नुकसान पहुंचाया। इस पर वरिष्ठ लेखाधिकारी की तरफ से अब उदयमंदिर थाने में नामजद रिपोर्ट दी गई है।

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि पुराना बिजलीघर में कार्यरत वरिष्ठ लेखाधिकारी प्रथम ज्योति गहलोत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि दिन में उनके पास में एक महिला पति के निधन होने पर पेंशन डायरी बनवाने के लिए आई थी। तब महिला को समझाया गया कि वह अभी कार्य में व्यस्त है बाद में आकर बनवा सकती है। इस महिला के पति का निधन छह माह पहले हो गया था।

ये भी पढ़ें- ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को योनो ऐप रिन्यू करवाया,शातिर ने खाते से निकाले 6.19 लाख

पेंशन डायरी में विलंब होता देख महिला ने अपने एक परिचित जितेंद्र पाल सिंह पुत्र हरजीत सिंह को बुला दिया। बाद मेें जितेंद्र पाल सिंह ने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया और मोबाइल को नुकसान पहुंचाया। दस्तावेजों को भी उथलपुथल कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना से कार्यालय में काफी हंगामा हुआ बाद में वरिष्ठ लेखाधिकारी की तरफ से राजकार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दी गई। इसमें आरोपी की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हुई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews