नाबालिग बच्ची ने बाल आयोग को फोन कर रूकवाई अपनी शादी

आयोग अध्यक्ष बेनिवाल ने कलेक्टर को किया फोन, परिवार पाबंद

जोधपुर, शहर के निकट नांदड़ी में रहने वाली एक नाबालिग का 21 नवंबर को विवाह होने वाला है। शुक्रवार को घी पिलाने की रस्म अदायगी चल रही थी। एक दिन पहले ही यानी गुरूवार को इस बच्ची ने बाल आयोग को सूचना दी कि उसका जबरन विवाह करवाया जा रहा है। बात पुलिस तक पहुंची। मगर पुलिस गंभीर नजर नहीं आई। आज जब बात जिला कलेक्टर तक पहुंची तो पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और विवाह की आगामी कार्रवाई को रूकवा दिया।

 

नाबालिग बच्ची ने बाल आयोग को फोन कर रूकवाई अपनी शादीपरिवार को अब पाबंद किया गया है। संगीता बेनिवाल ने बच्ची को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल के अनुसार एक बच्ची ने यह गुहार लगाई। गुरुवार को नाबालिग का फोन आने पर आयोग ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस परिजनों से बात कर चली गई। आखिर नाबालिग ने शुक्रवार को फिर आयोग में फोन कर जानकारी दी।

इस पर बार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने जिला कलेक्टर को सूचना दी। बनाड़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस पर परिवार को पाबंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि परिवार वाले साथ में छोटी बहन की भी शादी करवा रहे थे। 17 साल की नाबालिग ने शादी का विरोध किया। घरवाले नहीं माने। नाबालिग की जिससे शादी हो रही थी वह 25 साल का युवक था।

घी पिलाने की रस्म अदायगी

शुक्रवार को नांदडी गांव में लड़क़ी के घर मायरा भरने और घी पिलाने की रस्म चल रही थी। मौके पर टीम के पहुंचने पर लड़क़ी को घी पिलाया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग को रेस्क्यू किया। घरवालों ने कोई विरोध नहीं किया। बाद में परिवार को पुलिस ने पाबंद कर दिया। बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि इस बारे में पहले जिला प्रशासन के पास में मैसेज गया था जो लड़क़ी द्वारा नहीं किया गया। किसी अन्य ने किया था। मगर बाद में जिला प्रशासन का मैसेज उन्हें मिलने पर वे टीम के साथ वहां पहुंचे और परिवार को पाबंद कर दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews