शेखावत की माताजी को श्रद्धासुमन अर्पित करने मंत्रियों का आना जारी

जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माताजी मोहन कंवर के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए बुधवार को केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकारों के मंत्री, जन प्रतिनिधि, विभिन्न दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में सामान्य नागरिक पहुंचे। सभी ने उनकी माताजी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीक्षत्रिय युवक संघ के भगवान सिंह रोलसहबसर, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश, उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, औरंगाबाद (बिहार) के सांसद राम नरेश सिंह, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पंजाब भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. सुभाष शर्मा, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह, राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, भाजपा नेता व पूर्व मंत्री भवानी सिंह राजावत, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ सुबह शेखावत के निवास पर पहुंचे। सभी ने केंद्रीय मंत्री शेखावत और उनके पिता शंकर सिंह शेखावत से मिलकर अपने संवेदनाएं व्यक्त कीं।

ख्याति प्राप्त लीवर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ काठमांडू (नेपाल) के डॉक्टर अरुण सिंह भी केंद्रीय मंत्री शेखावत मिलने पहुंचे और उनकी माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजस्थान मदरसा बोर्ड की पूर्व चेयरमैन मेरूनिसा टॉक, जैसेलमेर- बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल, पूर्व विधायक शैतान सिंह, पूर्व विधायक सांग सिंह,अतुल भंसाली सहित अनेक गणमान्य लोग, भाजपा और कांग्रेस नेता केंद्रीय मंत्री शेखावत से मिले और संवेदना व्यक्त की। अमृतारम महाराज सहित अनेक सन्त महात्मा भी श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे। जोधपुर संसदीय क्षेत्र से बड़ी संख्या में लंगा मांगणियार भी केंद्रीय मंत्री शेखावत से मिलने पहुंचे और माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, सीकर समेत अनेक जिलों के लोग शेखावत के निवास पर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews