वलेंटाइंस् डे पर कॉफ़ी पर कलाकारी से दिया प्रेम का संदेश

जोधपुर, शहर की मशहूर कलाकार अनुराधा अरोड़ा ने वलेंटाइंस् डे पर कॉफ़ी पर कलाकारी के माध्यम से अपने जीवन के विशेष व्यक्ति के लिए प्यार की भाषा मे प्यार का संदेश दिया।

प्यार के मौसम में प्यार की भाषा में अपने जीवन के विशेष व्यक्ति के लिए वैलेंटाइन्स दिवस की शुभकामना और संदेश की कलाकारी की। उनका कहना है की मोबाइल समय में सब अपने परिवार, माता-पिता, दादा-दादी का प्यार भी भुला बैठे हैं। अपने समय में से थोड़ा समय अपने परिवार के लिए निकलें और उनके साथ अपना प्यार बाटें। जीवन का सबसे अनमोल गिफ्ट होता है परिवार का प्यार उसे किसी भी कीमत पर न भुलाएं।

अनुराधा पोर्ट्रेट आर्टिस्ट हैं। ऑयल व पेस्टल आदि पेंटिंग की क्लासेज भी चलाती हैं। लॉकडाउन में फ्री टाइम में कॉफी पर आर्ट का आइडिया आया। अनुराधा ने बताया कि कॉफी पर स्माइल व हार्ट बनाती थी। फिर सोचा कुछ यूनिक बनाया जाए। प्रैक्टिस कर अलग-अलग पोर्ट्रेट बनाने लगी। अपनी इसी कला से उन्होंने सुर कोकिला को श्रद्धांजलि दी।

अनुराधा ने बताया कि वह हर सरफेस पर पेंटिंग करना चाहती है। वे अब फेदर पर आर्ट की प्रैक्टिस कर रही हैं। पिछले 8 सालों से हर वर्ग के लोगों को पेंटिंग सिखा रही हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews