memorandum-given-to-adm-against-rising-prices-of-gravel

बजरी की बढ़ती कीमतों के विरोध में एडीएम को दिया ज्ञापन

बजरी लीजधारी कर रहे हैं मनमानी

जोधपुर,मारवाड़ कंट्रक्शन भवन निर्माण यूनियन जोधपुर की ओर से बजरी की बढ़ती कीमतों के विरोध में एडीएम को ज्ञापन दिया गया।यूनियन अध्यक्ष दयालराम प्रजापत ने बताया कि सीएम के गृह जिले में दूसरे जिलों से भी महंगी बजरी मिल रही है। बजरी ठेकेदार की ओर से पड़ी बजरी की रॉयल्टी पर अवैध वसूली की जा रही है। 550 रुपए प्रति टन रॉयल्टी वसूल की जा रही है। जबकि दूसरे जिलों में पड़ी बजरी की रेट 100 से ₹150 प्रति टन के हिसाब से ले रहे हैं। इसके चलते विरोध में ठेकेदारों ने बजरी लेना बंद कर दिया है। ऐसे में  मजदूरी कर जीवन चलाने वाले मजदूरों पर संकट खड़ा हो गया है। इसलिए बजरी को 100 रुपए प्रति टन दिलवाया जाए। अन्यथा शहर के ठेकेदार,निर्माण श्रमिक धरने पर बैठेंगे।

ये भी पढ़ें- बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण

ज्ञापन देने में सभी भवन निर्माण यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने ज्ञापन प्रस्तुत कर बजरी संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें मारवाड़ कंस्ट्रक्शन भवन निर्माण यूनियन जोधपुर अध्यक्ष दयाल राम प्रजापत,सचिव ओमाराम विश्नोई, कोषाध्यक्ष तुलसीराम तेनगरिया, खेराज प्रजापति,सुरेश कुमार कड़ी, खंड अध्यक्ष खेमाराम माली,धर्माराम प्रजापत,गोविंदराम,ओमाराम बनावड़िया,भूराराम सिनावड़िया, गोपाल गुर्जर,युनुस,बजरंग दास, वीरमा राम प्रजापत,हंसराज,रुगाराम, राकेश,सुरेश,गंगाराम आदि मजदूर संघ के सदस्य उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews