कोविड टीकाकरण को गति देने के लिए बैठक
- वीसी के माध्यम से दिए उपखण्ड अधिकारियों, ब्लॅाक चिकित्सा अधिकारी को निर्देश
- 31 जनवरी को महावेक्सीनेशन अभियान के दिए निर्देश
जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र वीसी रूम से जिले में कोविड टीका करण को गति देने के लिए वीसी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, ब्लॅाक चिकित्सा अधिकारियों व मुख्य खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए।
31 जनवरी को महावेक्सीनेशन अभियान रखें
जिला कलक्टर ने वीसी में कहा कि कोविड वेक्सीनेशन को गति देने के लिए 31 जनवरी को जिले में महा वेक्सीनेशन अभियान रखें। इस दिन अधिक से अधिक वेक्सीन लगे। उन्होंने कहा कि इस दिन एक लाख प्रथम डोज व 1 लाख दूसरी डोज का लक्ष्य रखा जाए। जहां वेक्सीन की संभावना है वहां वेक्सीन लगाएं। सभी प्रकार की पेडेंसी खत्म करें।
ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण में सुधार करें
जिला कलक्टर ने कहा कि जोधपुर शहरी क्षेत्र में वेक्सीन 105 प्रतिशत तक लगी है परन्तु ग्रामीण क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी, बीसीएमओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पूरे प्रयास करें ताकि ग्रामीण क्षेत्र में भी लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। उन्होंने कहा कि सोमवार को महा वेक्सीनेशन में प्रति सीएचए व एएनएम को सौ-सौ टीकाकरण का लक्ष्य दिया जाए।
कम प्रगति वाले ब्लॅाक में सुधार लाएं
उन्होंने वीसी में कहा कि शेरगढ,बाप व बिलाड़ा क्षेत्र में टीकाकरण की प्रगति कम है। इसमें सुधार लाएं। संबंधित उपखण्ड अधिकारियों से बात करें प्रगति लाने के निर्देश दिए। जहांज्यादा पेडेंसी है वहां ज्यादा सी एचए लगाएं व उनकी मॅानिटरिंग भी करें।
वीसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, सीएमएचओ डॉ बलवंत मण्डा, आरसीएचओ डॉ कौशल दवे व जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड़ भी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews