meeting-to-outline-voter-awareness-programs

मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों की रूपरेखा के लिए बैठक

सभी गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए

जोधपुर,आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनज़र मतदाता जागरूकता से संबंधित वर्ष पर्यन्त होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं माईक्रो प्लान तैयार करने के लिए बुधवार को बैठक आयोजित की गई।

इसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (129-सूरसागर विधानसभा)उपखण्ड अधिकारी जोधपुर (उत्तर) नीरज मिश्र द्वारा सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत व्यापक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए इससे संबंधित विभिन्न दायित्व सौंपे गए।

ये भी पढ़ें- जोधपुर रेल मंडल ने खरीदी 40 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें

बैठक में प्रमुख रूप से मतदाता पंजीयन,युवा मतदाता पंजीयन,मतदान में लिंगानुपात अन्तर कम करने,दिव्यांग जन,ट्रांसजेन्डर पंजीयन,सुगम मतदान,65 फीसदी से कम मतदान वाले बूथ का चिह्निकरण कर मतदाता जागरूकता के लिए विशेष योजना तैयार करने,मतदान तक की कार्य योजना तैयार करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इन सभी गतिविधियों के सुव्यवस्थित तथा प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पर्यवेक्षण टीम का गठन किया गया। बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी प्रवीण रत्नू (तहसीलदार भू अभिलेख जोधपुर), प्रतिज्ञा सोनी (तहसीलदार जेडीए), नारायणलाल सुथार (तहसीलदार जोधपुर) आदि ने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिये।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews