Doordrishti News Logo

शीतलाष्टमी मेले व चैत्र नवरात्रि की व्यवस्थाओं के लिए बैठक

जोधपुर,शीतलाष्टमी मेला व चैत्र नवरात्रि की व्यवस्थाओं के लिए बैठक।आगामी 2 अप्रैल से आयोजित होने वाले शीतला अष्टमी मेले तथा 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि पर्व की विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ज़िला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।ज़िला कलेक्टर ने बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों व आयोजकों से कहा कि आगामी मेले व चैत्र नवरात्रि पर्व के सफल संचालन व व्यवस्थित प्रबंधन के लिए आपसी समन्वय सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें – अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान

शीतला अष्टमी मेले में सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित हो
गौरव अग्रवाल ने चिकित्सा विभाग को मेले के दौरान चिकित्सा दल व एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जोधपुर विद्युत वितरण निगम को मेले के दौरान निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को मेले के दौरान अस्थाई चौकी पर पानी के टैंकर तथा पाइप लाइन दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। मेले के दौरान नगर निगम को रोशनी फायरब्रिगेड पोर्टेबल फायर फाइटर मय चालक,सफाई व्यवस्था और अस्थाई शौचालय, बेरीकेटिंग,सड़कों के पेचवर्क,माइक, सीसीटीवी कैमरा,कंट्रोल रूम तथा एमरजैंसी एग्जिट पर उपयुक्त लाइट की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

नवरात्रि के दौरान सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था
ज़िला कलेक्टर ने बैठक में चैत्र नवरात्रि के दौरान मेहरानगढ़ एवं क्षेत्र के आसपास की समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को उपयुक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने चिकित्सा विभाग को 24 घंटे चिकित्सा दल व एंबुलेंस व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। नगर निगम को सफाई की व्यवस्था, अस्थाई शौचालय व मेहरानगढ़ में फायर ब्रिगेड,नागोरी गेट से किला रोड तक,जयपोल से लायकन तक, फ़तेहपोल से नव चौकिया तक उपयुक्त रोड पर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम (उत्तर) आयुक्त अतुल प्रकाश,अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (द्वितीय) रतन लाल योगी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी,शीतला माता मंदिर एवं मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews