चुनाव सुचारू सम्पन्न कराने को अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

30 निर्वाचन अनुभाग में वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया प्रभारी अधिकारी

जोधपुर,चुनाव सुचारू सम्पन्न कराने को अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी।लोकसभा आम चुनाव-2024 के सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) गौरव अग्रवाल ने 30 निर्वाचन अनुभाग स्थापित किए हैं।इन सभी अनुभागों में वरिष्ठ अधिकारी प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन व निर्देशन में समन्वय के साथ कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें – प्रथम चरण के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी

ये निभाएंगे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

जिला निर्वाचन शाखा मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ
इस प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रथम (उप जिला निर्वाचन अधिकारी) जोधपुर दीप्ति शर्मा है।इस अनुभाग द्वारा संपूर्ण निर्वाचन कार्य का समन्वय, नियंत्रण,पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग कार्य किया जाएगा।

आर ओ प्रकोष्ठ
इस प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी जोधपुर दीप्ति शर्मा एवं इस प्रकोष्ठ द्वारा रिटर्निंग अधिकारी से संबंधित समस्त कार्य संपन्न किए जाएंगे।

कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर प्रथम प्रहलाद सहाय नागा प्रभारी अधिकारी हैं इस प्रकोष्ठ द्वारा कानून व्यवस्था सम्बन्धित कार्य किया जायेगा।

लेखा प्रकोष्ठ
वरिष्ठ लेखाधिकारी अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी उमेश चंद्र खींवसरा प्रभारी अधिकारी। इस प्रकोष्ठ द्वारा चुनाव के लेखा संबंधी कार्य संपादित किए जायेंगे।

प्रशिक्षण प्रकोष्ठ
प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर ग्रामीण सीमा कविया। इस प्रकोष्ठ का कार्य मतदान, मतगणना दलों,जोनल मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रशिक्षण व्यवस्था।

कार्मिक प्रकोष्ठ
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ धीरज कुमार सिंह (आईएएस) प्रभारी अधिकारी हैं। इस प्रकोष्ठ द्वारा मतदान एवं मतगणना दलों का गठन एवं नियुक्ति संबंधित समस्त कार्यवाही,मतदान दलों की व्यवस्थित रवानगी व मतदान दलों में नियुक्त कर्मचारियों की ड्यूटी निरस्त का कार्य संपादित किया जाता है।

यह भी पढ़ें – अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान

सामान्य व्यवस्थाएं प्रकोष्ठ
प्रभारी अधिकारी उत्साह चौधरी(आई एएस)इस प्रकोष्ठ के द्वारा समस्त सामान्य व्यवस्थाएं संपादित की जाएगी।

यातायात प्रकोष्ठ
जिला परिवहन अधिकारी जोधपुर जगदीश प्रसाद बैरवा प्रभारी अधिकारी। इस प्रकोष्ठ द्वारा वाहन अधिग्रहण,आवंटन,पीओएल की व्यवस्था करवाई जायेगी।

मतदान कर्मी कल्याण प्रकोष्ठ
प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर द्वितीय श्वेता कोचर। इस प्रकोष्ठ द्वारा मतदान कर्मियों के कल्याण व उनकी व्यवस्थाओं व सुविधाओं से संबंधित कार्य किया जाएगा।

ईवीएम प्रकोष्ठ
सचिव जेडीए जोधपुर हरीतिमा प्रभारी अधिकारी। इस प्रकोष्ठ द्वारा मतदान सामग्री स्टोर वितरण एवं प्राप्ति की व्यवस्था एवं रेंडमाइजेशन का कार्य किया जाएगा।

भंडार प्रकोष्ठ
जिला रसद अधिकारी प्रथम चन्द्रभान सिंह भाटी प्रभारी अधिकारी। निर्वाचन से संबंधित क्रय होने वाली सामग्री को प्राप्त करना व मतदान दलों एवं जोनल मजिस्ट्रेटो को सामग्री का वितरण व मतदान के पश्चात पुनः प्राप्त करना,मतगणना स्थल पर मतगणना सामग्री वितरण व पुनः प्राप्त करना।

डाक मतपत्र एवं होम वोटिंग प्रकोष्ठ
आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर अतुल प्रकाश (आइएएस) प्रभारी अधिकारी। डाक मत पत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य।

पीओएल एवं अल्पाहार प्रकोष्ठ
जिला रसद अधिकारी प्रथम जोधपुर चन्द्रभान सिंह भाटी प्रभारी अधिकारी। पीओएल,अल्पाहार एवं रसद संबंधी व्यवस्थाओं का कार्य।

आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ
सहायक कलेक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट फास्ट ट्रैक जोधपुर प्रियंका बिश्नोई प्रभारी अधिकारी।आदर्श आचार संहिता संबंधित शिकायतों के निवारण का कार्य।

यह भी पढ़ें – निकाह के चार साल बाद महिला घर-बदर,पति ने कोर्ट में बोला तीन बार तलाक

निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ
रजिस्ट्रार जेएनवीयू जोधपुर ओमप्रकाश प्रभारी अधिकारी। अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखो की जांच का कार्य।

मत पत्र प्रकोष्ठ
कोषाधिकारी शहर जोधपुर दिनेश बारठ प्रभारी अधिकारी। सील्ड अनसील्ड रिकॉर्ड प्राप्त करने का कार्य।

पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ
जिला आबकारी अधिकारी जोधपुर दलवीर सिंह ढढ्ढा प्रभारी अधिकारी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक को सुविधा तथा सूचना उपलब्ध करवाना।

भुगतान प्रकोष्ठ
प्रभारी अधिकारी कोषाधिकारी ग्रामीण जोधपुर अलका सिंह। प्रकोष्ठ का कार्य मतदान दलों,मतगणना दलों, एरिया,सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक आदि को यात्रा भत्ते एवं अन्य समस्त भुगतान की कार्यवाही करना ।

नियंत्रण व प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रकोष्ठ
प्रभारी अधिकारी उपखंड अधिकारी दक्षिण महावीर सिंह जोधा। इस प्रकोष्ठ द्वारा कंट्रोल रूम की व्यवस्था व सूचना प्राप्त कर प्रेषित करना एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करवाना।

सूक्ष्म पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर ग्रामीण सीमा कविया प्रभारी अधिकारी। माइक्रो आब्जर्वस एवं माइक्रो पर्यवेक्षक के लिए परिवहन सुविधा,भुगतान,प्रशिक्षण व्यवस्था एवं मतदान पश्चात रिपोर्ट एकत्रित करना।

सांख्यिकी प्रकोष्ठ
संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मीनाक्षी चौधरी प्रभारी अधिकारी।सांख्यिकी सूचनाओं का संधारण,मतदान एवं मतगणना की सूचना का संकलन एवं संप्रेषण का कार्य

मीडिया,पेड न्यूज़ एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ
प्रभारी अधिकारी सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क साक्षी पुरोहित। इस प्रकोष्ठ द्वारा मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार,विज्ञापनों का संकलन, पेड न्यूज़ की मॉनिटरिंग एवं एमसीएमसी संबंधी कार्य किया जायेगा।

संचार व वेब कास्टिंग प्रकोष्ठ
आयुक्त नगर निगम दक्षिण डॉ टी शुभ मंगला (आईएएस) प्रभारी अधिकारी। संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर वेब कास्टिंग व अन्य व्यवस्थाएं सम्बन्धी कार्य।

स्वीप प्रकोष्ठ
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ धीरज कुमार सिंह (आईए एस)प्रभारी अधिकारी। प्रचार प्रसार की बनायी स्वीप कार्य योजना की क्रियान्विती करना।

सम्पति विरुपण प्रकोष्ठ
आयुक्त नगर निगम दक्षिण डॉ.टी शुभ मंगला प्रभारी अधिकारी। इस प्रकोष्ठ का कार्य सम्पति विरूपण रोकथाम व निजि एवं सरकारी भवनो पर पोस्टर, बैनर आदि पर प्रतिबंध व होर्डिगस, बोर्ड आदि लगाये जाने का सशुल्क अनुमति देने का कार्य।

कंप्यूटरीकरण प्रकोष्ठ
प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एनआईसी जोधपुर रवि माथुर। सांख्यिकी सूचनाओं का संकलन एवं कंप्यूटरीकरण कार्य।

दिव्यांग मतदाता एवं सुगम निर्वाचन प्रकोष्ठ
सचिव प्रशासन (डिस्कॉम) अमानुल्लाह खान प्रभारी अधिकारी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगम निर्वाचन के संबंध में कार्य।

सोशल मीडिया प्रकोष्ठ
संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग मनीष भाटी। सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के प्रचार प्रसार का कार्य।

एनकोर,सुविधा प्रकोष्ठ
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूरू. सुनीता पंकज प्रभारी अधिकारी। एनकोर में नाम निर्देशन पत्रों एवं शपथ पत्रों की स्कैनिंग करवाकर आयोग के पोर्टल पर अपलोड करना व मतदान संबंधी सूचनाओं का संकलन एवं मतगणना परिणाम का ऑनलाइन संकलन एवं संप्रेषण कार्य करना।

रूटचार्ट प्रकोष्ठ
अतिरिक्त जिला कलक्टर भूरू.डॉ सुनीता पंकज प्रभारी अधिकारी। इस प्रकोष्ठ का कार्य सभी आरओ से रूट चार्ट,चैक पोस्टों की सूची प्राप्त करने व जांच कर अंतिम रूट चार्ट की सूचना प्रभारी अधिकारी यातायात को उपलब्ध कराना व नक्शे,ब्लू प्रिंट एवं स्केच तैयार करवाना।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews