जोधपुर, शहर के मेडिकल कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर आज विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की तरफ से एक ज्ञापन भी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को दिया गया। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वसन दिया है। विद्यार्थियों की तरफ से तीन माह से पानी की समस्या बताई गई है। साथ ही अन्य समस्याएं भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को बताई गई। मगर अब तक निराकरण नहीं किए जाने पर छात्र छात्राओं ने आज कॉलेज में प्रदर्शन किया।आश्वसन के बाद शांत हुए छात्र।
मेडिकल कॉलेज में सुबह छात्र-छात्राओं ने तीन माह से चल रही पानी की समस्याओं से परेशान होकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि वे पानी के टेंकर मंगवा कर काम चला रहे हैं। मगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन उनकी समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। इधर इस बारे में कॉलेज प्रिंसीपल डॉक्टर एसएस राठौड़ ने बताया कि इनकी समस्या को देखते हुए डोनेशन से एक ट्यूबवैल भी खुदवाया गया है। जो जल्द ही शुरू हो जाएगा।
विद्यार्थिायों को सीढिय़ों से उतरने चढऩे में दिक्कत ना हो इसके लिए एक लिफ्ट भी लगाई है। उसे ऑपरेट करने के लिए कार्य प्रगति पर है। विद्यार्थियों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर बाद में एक ज्ञापन भी प्रिंसीपल को सौंपा।
ये भी पढें – संस्कार आधारित एवं नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा से ही समाज का उद्धार संभव – प्रोफेसर त्रिवेदी
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews