मेडिकल कैंप 16 को,पोस्टर विमोचित

जोधपुर,मेडिकल रिसर्च सेंटर ट्रस्ट, अरिहंत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं लायंस क्लब जोधपुर मरुधरा के संयुक्त तत्वाधान मे मेडिकल कैंप का आयोजन चोहाबोर्ड सेक्टर नौ स्थित सिंधु महल में 16 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया है। यह विमोचन लक्ष्मण खेतानी,राम तोलानी,भरत आवतानी, चतुरामल,पार्षद नरेंद्र फितानी,लॉयन कमलेश खेतानी,डॉक्टर संजीव जैन, एमएस राजपुरोहित,जयंती लाल जैन, भरत पहलवानी,हेमू जान्यानी, फतेराज मांकड़,विजय मंगानी,प्रदीप कोटवानी,जेठानंद लालवानी ईश्वर देवनानी ने किया। मंगलवार से केंप स्थल पर पंजीयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य दिवस पर राष्ट्रीय क्विज आयोजित

डॉ राजेश जैन (दर्द रोग विशेषज्ञ)
डॉ राजीव जैन (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
डॉ संजय श्रीवास्तव (फिजीशियन)
डॉ प्रवेक खेतानी (दंत रोग विशेषज्ञ)
डॉ सुनीता मालवीय (लेडी सर्जन
डॉ संजीव जैन (शिशु रोग विशेषज्ञ)
डॉ अलका जैन (स्त्री रोग विशेषज्ञ)

निःशुल्क सेवाएं देंगे तथा कैंप में स्तन कैंसर की जांच तथा निदान परामर्श दिया जाएगा। श्वास की जांच स्पायरोमेट्री,लिपिड प्रोफाइल,शुगर कैल्शियम,ब्लड प्रेशर की जांच की जाएगी। जरूरी दवाइयां भी निःशुल्क दी जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews