जोधपुर, नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ ने संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा से औपचारिक मुलाकात की और जोधपुर के प्रथम नागरिक होने के नाते उनका स्वागत किया।
मुलाकात के दौरान शहर के विकास को लेकर काफी विस्तार से चर्चा हुई। महापौर वनिता सेठ ने बताया कि संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा से मुलाकात के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई, शहर के सौंदर्यकरण को लेकर भी चर्चा की गई। महापौर वनिता सेठ ने कहा कि जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ मिलकर दक्षिण बोर्ड विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।