Doordrishti News Logo

हवाई फायर कर बस चालक को धमकाने वाला नकाबपोश बंदूकधारी गिरफ्तार

  • स ऑपरेटर्स मामला
  • रूट पर बस चलाने के लिए मांगी थी पांच हजार रुपए की बंधी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हवाई फायर कर बस चालक को धमकाने वाला नकाबपोश बंदूकधारी गिरफ्तार।जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी निजी बस में बंदूक लेकर चालक व स्टाफ को धमकान के आरोपी नकाबपोश बंदूकधारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने चालक को धमकाते हुए पांच हजार रुपए की मांग की थी। इससे पहले उसने बस के बाहर हवाई फायर भी किया था। मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी को पकड़ा।

थानाधिकारी शेरगढ़ के अनुसार आरोपी खिरजा निवासी बुद्धसिंह सोढ़ा है। उसने अपने साथियों के साथ बस के बाहर हवाई फायर किया और बाद में बंदूक लेकर बस में चढ़ गया। इससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी। आरोपी ने चालक को धमकाते हुए पांच हजार रुपए बंधी के रूप में मांगे थे। यह घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

वीडियो हुआ था वायरल 
वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। इस संबंध में बस मालिक गणपतसिंह ने शेरगढ़ थाने में खिरजा गांव निवासी श्रवणसिंह व बुद्धसिंह सोढ़ा के खिलाफ जान से मारने की धमकियां देने और अवैध वसूली के लिए धमकाने की एफआइआर दर्ज कराई थी।

शनिवार को पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर बंदूक जब्त की है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Related posts: