mask-mandatory-in-railway-hospital-opened-flu-clinic

रेलवे अस्पताल में मास्क अनिवार्य, खोला फ्लू क्लिनिक

  • फ्लू रोगियों के अस्पताल के भीतर प्रवेश पर रोक
  • आम रोगियों को कोरोना संदिग्धों से अलग रखने की कवायद
  • कोविड इमरजेंसी यूनिट भी हुई चालू

जोधपुर,त्योहारों पर कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ रहे मामलों को देखते हुए रेलवे अस्पताल में फिर से मास्क की अनिवार्यता लागू करने के साथ ही फ्लू क्लीनिक खोला गया है।
मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन ने बताया कि लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए रेलवे अस्पताल में कार्यरत चिकिसकों व नर्सिंग स्टाफ के साथ ही आने वाले रोगियों के लिए भी मास्क लगाने की अनिवार्यता लागू की गई है। जिससे इस संक्रमण की चपेट में आने से बचा जा सके।

उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देश पर अस्पताल में फ्लू क्लिनिक फिर से शुरू किया गया है जहां फ्लू रोगियों की जांच,सेम्पल व दवाई वितरण की व्यवस्था की गई है ताकि कोरोना संदिग्ध कर्मचारी अस्पताल के भीतर प्रवेश कर अन्य रोगियों को संक्रमित न कर सकें। क्लिनिक में ही सेम्पल लेकर रिपोर्ट देने की व्यवस्था की गई है।

डॉ वासुदेवन ने बताया कि अस्पताल में रेल कर्मचारी रोगियों व उनके परिजनों की काफी भीड़ रहती है। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमितों का पता ही नहीं लगता और वे अन्य रोगियों के संपर्क में आ जाते हैं। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल में अलग से फ्लू क्लीनिक खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि क्लीनिक में मुख्यतः खांसी,जुखाम, बुखार के रोगियों की जांच की जा रही है तथा कोरोना संबंधी लक्षण पाए जाने पर रोगी को अस्पताल के कोविड विंग में कोरोना जांच के लिए भेजा जा रहा है। क्लीनिक में इस तरह के रोगियों को दवाई भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

क्लिनिक में इन रोगियों की हो रही जांच

अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में खांसी,जुकाम,बुखार इत्यादि रोगों से ग्रसित रेल कर्मचारियों से अस्पताल के मेन गेट के पास स्थापित रूम में ही चिकित्सीय परामर्श और उपचार लेने का आग्रह किया है।

कोविड इमरजेंसी यूनिट भी चालू

अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए स्थापित कोविड विंग में पर्याप्त स्टाफ की तैनाती की गई है। इसके तहत कोविड इमरजेंसी व कोविड आईसीयू भी चालू कर दी गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews