पुलिस अधिकारी बनकर छात्र के कमरें में घुसे,कार में अपहरण
- लव अफेयर
- मारपीट की मोबाइल छीना
- रोहट में सड़क पर फेंका
- तीन गिरफ्तार
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।पुलिस अधिकारी बनकर छात्र के कमरें में घुसे,कार में अपहरण। शहर में लव अफेयर की आशंका में एक छात्र का भगत की कोठी इलाके में अपहरण कर लिया गया। तीन युवक छात्र के कमरे में घुसे और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर कार में अपहरण कर ले गए।
इसे भी पढ़ें – प्रतिबंधित चायनीज मांझा बेचने वाले दुकानदार पर कार्रवाई,केस दर्ज
थाने चलने की बात कही और फिर कार में मारपीट की। छात्र को पाली जिले के रोहट क्षेत्र में सडक़ पर पटक कर चले गए। उसका मोबाइल लूट लिया गया। पीडि़त छात्र की तरफ से भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने कार्रवाई कर तीन लोगों को पकड़ा है ये भीलवाड़ा के रहने वाले हैं।
जैसलमेर के फलसूण्ड स्थित भीखोडाई के रहने वाले एक छात्र की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमेें बताया कि वह भगत की कोठी स्थित कृष्ण मंदिर गली नंबर 3 में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करता है। 11 जनवरी की रात को वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। तब उसके रूम पर तीन युवक कार लेकर आए। उन्होंने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए पूछताछ के लिए थाने चलने के लिए कहा।
बाद में उसे जबरन कार में डालकर ले गए। बीच रास्ते मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया। पाली के रोहट क्षेत्र में ले जाकर सडक़ पर पटक दिया। आरोपियों में एक ने कहा कि वह उसकी पत्नी को फोन करता है। मोबाइल चैट से इसका खुलासा होने पर छात्र का अपहरण किया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में तीन आरोपियों भीलवाड़ा का निवासी शैतानसिंह, पारसमल गुर्जर एवं सांवलियाराम को शांतिभंग में फिलहाल गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी बीच राजीनामे की बात भी बताई है।