मारवाड़ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड समारोह रविवार को

वरिष्ठ पत्रकारों का होगा सम्मान

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।मारवाड़ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड समारोह रविवार को। जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा कठिन से कठिन चुनौतियों और विकट हालातों के बीच दी गई स्वस्थ पत्रकारिता की सम्मानजनक सेवाओं को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा रविवार को होटल मारवाड़ एक्सीलेंसी में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में 33 वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।

इसे भी पढ़िएगा – सेंट्रल पांडाल में लगेगी 30 फीट की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी प्रतिमा

मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने बताया कि जोधपुर राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर होने के साथ संभाग मुख्यालय होने से खबरों के मामले में देश-विदेश में हमेशा सुर्खियों में रहा है। जिसके लिए यहां के वरिष्ठ पत्रकारों ने जीवन भर अपना सर्वस्व समर्पित किया। उसी को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों को मारवाड़ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

यह आयोजन रविवार को दोपहर 1:45 बजे होटल मारवाड़ एक्सीलेंसी में राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जस्टिस एनएन माथुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। कार्यक्रम में पदमश्री और पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व राज्यसभा सदस्य नारायण सिंह माणकलाव और राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति व जोधपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार राजेश त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में 33 वरिष्ठ पत्रकारों को इसमें शामिल किया गया है जबकि शीघ्र ही दूसरा चरण भी इसी से संबंधित आयोजित होगा उसमें शेष रहे वरिष्ठ पत्रकारों को उनके द्वारा दी गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इनका होगा सम्मान

विवार को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार कमल श्रीमाली,पदम मेहता,विद्याधर हर्ष,दिनेश माथुर,राजकुमार सिंह भंडारी,दिनेश रामावत,गुरुदत्त अवस्थी,एमआर मलकानी, आदिल अख्तर,दिनेश जोशी,रजनीश छंगाणी,माणक मोट मणि, शिव वर्मा,आरएस थापा,डॉ महेंद्र भंसाली,रामजी व्यास,सुरेश व्यास, सुनील चौधरी,मुनव्वर अली,विजय कलाल,मिश्री लाल पंवार,महेश व्यास,चंद्र मोहन कल्ला,केडी इसरानी,संगीता शर्मा, अर्जुन पवार, श्याम सिंह देवड़ा,राजकुमार व्यास, दौलत सिंह चौहान,ओम गौड़,मनीष चोपड़ा,मोहम्मद उमर और डॉ मोहम्मद इकबाल खान को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

गौरतलब है कि पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ में आने वाले 10 से अधिक जिलों में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के साथ- साथ विविध प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के अलावा पत्रकारों को विभिन्न प्रशिक्षण के साथ-साथ नवाचार से जुड़ने के उद्देश्य से गठित किए गए मारवाड़ प्रेस क्लब में राजीव गौड़ अध्यक्ष,सुनील दत्त उपाध्यक्ष,इम्तियाज अहमद सचिव, चंद्रशेखर व्यास कोषाध्यक्ष,गिरीश शर्मा संयुक्त सचिव,मनोज गिरी संयुक्त सचिव,विक्रम दत्त संगठन मंत्री हैं। क्लब की कार्यकारिणी सदस्य ललित परिहार, ललित सिंह बडगूजर,माधव सिंह मेहरू,मनीष दाधीच और जितेंद्र दवे हैं। इसी प्रकार क्लब के साधारण सदस्य भवानी सिंह गहलोत,हेमंत लालवानी,श्रवण उपाध्याय,नवनीत सांखी,मुमताज अली,दीपक सिंह निरवान,गुंजन व्यास,संजय गहलोत, अब्दुल साजिद,मोहम्मद आशिक, मोहम्मद साजिद,राहुल शर्मा,ख़ेम सिंह,मोहित हेड़ा,मोहम्मद अशरफ, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, इंद्रसिंह गहलोत, ललिता व्यास,भुवनेश गिरी,नावेद मोदी और सत्येंद्र राजपुरोहित हैं।