परिवर्तित मार्ग से चलेगी मरुधर, भोपाल और लीलण एक्सप्रेस
- नावां सिटी-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य रेल दोहरीकरण कार्य अंतिम चरण में
- 250 किलोमीटर लंबी रेल दोहरीकरण परियोजना होगी पूरी
जोधपुर,परिवर्तित मार्ग से चलेगी मरुधर,भोपाल और लीलण एक्सप्रेस।नावां सिटी-गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण कार्य प्रगति पर होने के कारण जोधपुर मंडल पर चार जोड़ी रेल सेवाओं का संचालन दो दिनों तक प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआर एम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डेगाना-फुलेरा रेल मार्ग के नावां सिटी- गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के मध्य रेल दोहरीकरण के तहत पेच डबलिंग कार्य करवाए जाने के कारण 3 जोड़ी रेल सेवाएं परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी जबकि एक जोड़ी ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें – 13 दस्तावेजों में से कोई एक दिखाकर कर सकेंगे मतदान
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राइकाबाग से फुलेरा स्टेशनों के मध्य 250 किलोमीटर लंबी रेल दोहरीकरण परियोजना पूरी हो जाएगी तथा ट्रेनों का संचालन सुगम होगा।
आंशिक रद्द
ट्रेन नम्बर 19719/19720,जयपुर- सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस 28 अप्रेल को जयपुर से बीकानेर तथा 27 अप्रेल को बीकानेर से जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन बीकानेर-सुरतगढ़ स्टेशनों के मध्य संचालित होगी।
मार्ग परिवर्तित ट्रेन
ट्रेन 14863 वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जो 26 अप्रेल को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा-मेड़ता रोड की बजाय परिवर्तित मार्ग जयपुर,रींगस,सीकर, चुरू,रतनगढ़,डेगाना के रास्ते जोधपुर आएगी। ट्रेन रींगस,सीकर,चुरू, रतन गढ़ व लाडनूं स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें – सभी मतदान दल पहुंचे अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर
इसी तरह ट्रेन 14854,जोधपुर- वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस जो 27 अप्रेल को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा की बजाय परिवर्तित मार्ग डेगाना,रतनगढ़,चुरू,सीकर,रींगस व जयपुर के रास्ते वाराणसी सिटी जाएगी। ट्रेन लाडनूं,रतनगढ़,चुरू, सीकर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी तरह ट्रेन 12467/12468, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस 27 अप्रेल को आवागमन में बीकानेर-मेड़ता रोड-फुलेरा-जयपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग बीकानेर, चुरू व सीकर के रास्ते जयपुर तक संचालित की जाएगी। ट्रेन आवागमन में चुरू,सीकर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ट्रेन 14814,भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जो 26 अप्रेल को भोपाल से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड के बजाय जयपुर,रींगस,सीकर,चुरू,रतनगढ़ व डेगाना के परिवर्तित मार्ग से जोधपुर आएगी।
जबकि 27 अप्रेल को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन 14813, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस मेड़ता रोड-फुलेरा की बजाय परिवर्तित मार्ग डेगाना,रतनगढ़,चुरू,सीकर,रींगस व जयपुर के रास्ते भोपाल जाएगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इंस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews