पर्यावरण के शहीदों के सम्मान को समर्पित होगा शहीद स्मारक

आयुक्त ने खेजड़ली स्मारक, सुरपुरा डैम एवं चैनपुरा स्कूल में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

जोधपुर, जेडीए आयुक्त कमर चौधरी ने शनिवार को खेजड़ली में निर्माणाधीन वृत्ताकार शहीद स्मारक का दौरा किया। सुरपुरा डैम के आस-पास विकसित ग्रीन स्पेस तथा राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय अंग्रजी माध्यम चैनपुरा में निर्माणाधीन स्विमिंग पूल के विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया।

आयुक्त ने शहीद स्मारक के विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए अभियन्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खेजड़ली में वृक्षों की रक्षा करते हुए शहीद हुए 363 शहीदों की याद में वृत्ताकार स्मारक का निर्माण करवाया जा रहा है। स्मारक के चारों ओर पत्थर के पैनल लगाते हुए उन पर शहीदों के नाम लिखवाने का कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है। वृत्ताकार भाग के मध्य शहीद अमृतादेवी की मूर्ति मय छतरी स्थापित की जाएगी। पैनल एवं छतरी में प्रकाश व्यवस्था के तहत विद्युत कार्य भी करवाया जा रहा है।

पर्यावरण के शहीदों के सम्मान को समर्पित होगा शहीद स्मारक

स्मारक का लगभग 60 फीसदी कार्य हो चुका है। शीघ्र ही इसका लोकार्पण अशोक गहलोत से करवाया जाना प्रस्तावित है। उपायुक्त पश्चिम नीरज मिश्र ने बताया कि आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार चौपासनी जागीर सहित विभिन्न योजनाओं में प्रशासन शहरों के संग अभियान का फायदा उठाने हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान निदेशक अभियांत्रिकी एलआर विश्नोई टीम के साथ उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews