65वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न

विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी व मोमेंटो से किया सम्मानित

जोधपुर, शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 65वीं जिला स्तरीय खो-खो 17 वर्ष छात्र एवं 17/19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को श्रीसरस्वती बाल वीणा उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर प्रांगण में हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी माशि अमृतलाल के मुख्य आतिथ्य एवं नगर निगम उत्तर पार्षद विशाल सांखला की अध्यक्षता में हुआ। विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अंडर 17 वर्ष छात्र वर्ग के फाइनल मुकाबले में प्रथम स्थान पर श्री सरस्वती बाल वीणा उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर, द्वितीय स्थान पर श्रीराम पब्लिक उमावि. लोड़ता एवं तृतीय स्थान पर श्रीराम आदर्श कराणी रही।

इसी प्रकार छात्रा वर्ग में अंडर-17 आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर राउमावि किरमसरिया, द्वितीय स्थान पर श्रीराम आदर्श कराणी एवं तृतीय स्थान पर राजकीय उमावि रामपुरा भाटियान तथा अंडर-19 आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर राउमावि. रामपुरा भाटियान, द्वितीय स्थान पर श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर एवं तृतीय स्थान पर यशोदा देवी राबाउमावि मथानिया टीम रही। आयोजक विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से प्रतियोगिता के निर्णायकों, शारीरिक शिक्षकों का माला, साफा, मोमेंटो से सम्मानित किया गया। वशा शिक्षक हनुमानराम विश्नोई एवं राजेन्द्र कलाल वशा. शिक्षक हापुराम, बाबुलाल भाटी ने अपने संबोधन में प्रतियागियों का हौसला अफजाई किया। प्रतियोगिता संयोजक भूराराम चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को जागरूकता से आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews