छीपा समाज के शादी सम्मेलन में 15 जोड़ों का निकाह
जोधपुर,छीपा समाज के शादी सम्मेलन में 15 जोड़ों का निकाह। जोधपुर छीपा युवा विकास समिति खाण्डा फलसा के तत्वाधान में छीपा समाज खाण्डा फलसा द्वारा इस्तेजमाई शादी सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। जिसमे 15 जोड़े एक दूसरे के हम सफ़र बने।
यह भी पढ़ें – बाइक सवार को पीछे से अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,मौत
सम्मेलन में जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार,सूरसागर विधानसभा से इं.शहजाद खान,वार्ड नं 24 के पार्षद शहाबुद्दीन खान,वार्ड 25 के पार्षद अख्तर खान,वार्ड नं 17 से जाहिद चौहान,पाषर्द प्रतिनिधि अरमान खान, हकीम खान मारवाड़,नागौरी गेट छिपा जमाअत कमेटी सदर भाई मोहम्मद सलीम खीवसर,जोधपुर युवा विकास समिति के 15 मेम्बर और समाज के सभी बुजुर्गों व युवाओं ने अपने अथक प्रयासों से सम्मेलन को कामयाब बनाया। संचालन समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद यासीन और अब्दुल हमीद ने किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews