भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर शहर में हुए कई कार्यक्रम

हवन किया,रक्तदान शिविर का आयोजन

जोधपुर,भगवान परशुराम जन्मोत्सव शनिवार को आस्था और उल्लास से मनाया गया। इस दौरान जिलेभर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। कई जगह शोभायात्रा निकाली गई तो कहीं रक्तदान शिविरों के माध्यम से भगवान परशुराम को याद किया गया।
भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को भी कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। ब्राह्मण समाज के लोगों ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की। सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय परशुराम जयंती महोत्सव के तहत परशुराम प्रतिमा पर मंत्र उच्चारण से 51 किलो दूध से अभिषेक किया गया। महासभा के संभागीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश बोहरा ने बताया कि रविवार को परशुराम महादेव मंदिर परिसर में विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज बंधुओं को परशुराम पुरस्कार से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें- ताश पत्तों से जुआ खेलते छह गिरफ्तार,1.01 लाख बरामद

बोहरा ने बताया की कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में प्रमुखत: प्रशासनिक अधिकारी नीलू पुरोहित,श्रमिक नेता मण्डलदत्त जोशी, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ.सीएस कल्ला व डॉ.शैलेश थानवी, साहित्य में ब्रजेश अम्बर,सहकारिता से राकेश पुरोहित,संगीत में ललित कुमार व्यास,अभियांत्रिकी से ई. मुकेश जोशी व ई.राजेश बोड़ा तथा वरिष्ठ स्वयं सेवक हरिओम व गृहस्थी संत पुष्पा बेन जोशी को लाईफ टाइम एवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
दिव्याधाम व लाल बून्द जिन्दगी रक्षक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सूरपुरा डैम रोड स्थित माताजी दिव्याधाम पर शनिवार को परशुराम जयंती पर महायज्ञ, हवन, गौ-पूजन व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक लाल बून्द जिन्दगी रक्षक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ ने बताया कि सुबह माताजी दिव्याधाम पर विश्व कल्याण के लिए महायज्ञ किया गया। उसके पश्चात हवन,गौ-पूजन व रक्त दान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में कई युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। रक्तदाताओं को हेलमेट उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। दिव्याधाम गादीपति भरत महाराज ने बताया कि भगवान परशुराम केवल ब्राह्मण समाज ही नहीं बल्कि मानवमात्र के पूजनीय है। अक्षयतृतीय के पावन पर्व को प्राकट् उत्सव होने के कारण वेद, शास्त्र व पुराणों के अनुसार इस दिन किया जाने वाले दान-पुण्य का फल अनन्त है।

ये भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर विवाह की रही धूम

251 किलो दूध से अभिषेक 

जोधपुर परशुराम मंदिर में 251 किलो दूध से दुग्धाभिषेक हुआ। जोधपुर शहरपरकोटे में स्थित स्थित सिवासिवांची गेट गेट परशुराम महादेव ट्रस्ट और सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर पूजा अर्चना की गई एवं भगवान परशुराम जयंती मनाई। परशुराम महादेव मंदिर मेंमंदिर में गणेश पूजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ की सरोज, मनोरमा पुरोहित, कीर्ति व्यास, चांद कंवर, राजकुमारी दवे, राधा पुरोहित ने पीले चावल व जनेऊ वितरण कर निमंत्रण दिया। परशुराम महादेव मंदिर में 251 किलोदूध दूध से मंत्रोच्चारण के साथ मेंं आचार्य ने रुद्राभिषेक किया गया। रविवार शाम समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews