लूनी रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित
राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने का संकल्प
जोधपुर(डीडीन्यूज),लूनी रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित।राज भाषा विभाग की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के लूनी जंक्शन पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़िए – जोधपुर: जातरू पर उछला कीचड़ तो रोडवेज बस पर पथराव और लाठी से हमला
राजभाषा अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने बताया कि इसके तहत लूनी जंक्शन स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व और अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी विकास खेड़ा के निर्देशन में आयोजित हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,राजभाषा कार्यशाला, पौधारोपण,स्टेराकास बैठक और करियर काउंसलिंग जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 27 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यकमों की काउंसलिंग नरेन्द्र सिवासिया ने तैयार की तथा आयोजन में अभय कुमार,काना राम पटेल,उपेंद्र वर्मा व चंद्रप्रकाश आर्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस दौरान आयोजित कार्यशाला में 36 कर्मचारियों ने भाग लिया, जहाँ AI और कंठस्थ सॉफ्टवेयर के माध्यम से राजभाषा के आधुनिक प्रयोग पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान स्टेशन परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ ही स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे कर्मचारियों ने अपने सुझाव एवं विचार प्रस्तुत किये।
इसके अलावा लूनी रेलवे स्टाफ क्वार्टर में बच्चों और अभिभावकों के लिए करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया,जिसमें बच्चों को करियर चयन व अध्ययन के टिप्स दिए गए। प्रतियोगिता के विजेताओं को आगामी हिंदी पखवाड़े में सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए