विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर शहर में हुए अनेक कार्यक्रम

जोधपुर,वर्ल्ड एनेस्थीसिया दिवस पर जोधपुर शहर में निश्चेतना विभाग के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एनेस्थीसिया सिटी ब्रांच की अध्यक्ष डॉक्टर सरिता जनवेजा एवं सचिव डॉक्टर भरत पालीवाल के नेतृत्व में अशोक उद्यान में रैली निकाली गई तथा नुक्कड़ नाटक एवं जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से एनेस्थीसिया और इसकी उपयोगिता की जानकारियां दी गई और रेडियो पर परिचर्चा की गई।

यह भी पढ़ें – विवाद पर पत्नी को नहीं छोड़ने पर समाज से निकालने की धमकी

एम्स अस्पताल,डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज और संबंधित चिकित्सालयों,विभिन्न विद्यालयों एवं कार्यस्थलों पर सीपीआर प्रशिक्षण, सेमिनार एवं पब्लिक अवेयरनेस कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर निश्चेतना विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान भी किया गया तथा वर्तमान अध्यक्ष डॉ राकेश कर्णावत एवं डॉ सादिक मोहम्मद ने शपथ ली।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews