ईडब्ल्यूएस संघर्ष समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा

  • ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए प्रारंभिक मांग के अनुसार 14 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए
  • मंगलवार को राजपूत सभा भवन पावटा में एकत्रित होकर रैली के रूप में जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने जाएंगे

जोधपुर,ईडब्ल्यूएस संघर्ष समिति की बैठक सोमवार 15 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे गौतम सभा भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रबुद्धजन के साथ ईडब्ल्यूएस के बारे में चर्चा की गई जिसमें के बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ।भंवरलाल बाहेती पूर्व पार्षद ने बताया ईडब्ल्यूएस संघर्ष समिति का गठन कर हनुमान सिंह खांगटा (अध्यक्ष मारवाड़ राजपूत सभा) जोधपुर को संयोजक बनाया गया है।खांगटा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की ईडब्ल्यूएस आरक्षण के संदर्भ में शुरुआती दौर से ही 14 प्रतिशत आरक्षित कोटा प्रदान करने को केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया। हमारी मांग है कि सरकारी सेवाओं में शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए प्रारंभिक मांग के अनुसार 14 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए।

इसे भी पढ़िए- विद्यालय में बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन

ईडब्ल्यूएस आरक्षण में केंद्र द्वारा संपत्ति संबंधी जब प्रावधान रखे गए हैं उनकी बाध्यताओं के चलते ईडब्ल्यू एस वर्ग के अधिकसंख्य लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। राजस्थान जैसे प्रदेश की भौगोलिक एवं आर्थिक स्थिति को देखते हुए हम सरकार से यह मांग करते हैं कि संपत्ति समिति प्रावधानों में विलोपित प्रदान करते हुए नियमों को सरली करण किया जाए अन्यथा आरक्षण केवल वैधानिक रह जाएगा,वास्तविक जरूरतमंद लोगों को इसका फायदा नहीं मिल सकेगा। पंचायती राज संस्थाओं एवं स्वास्थ्य संस्थानों के निर्वाचन में ईडब्ल्यूएस वर्ग को अधिकतम प्रतिनिधित्व देने के अवसर प्रदान करने हेतु ओबीसी,एससी, एसटी की तर्ज पर आरक्षण का लाभ दिया जाए।

इसे भी पढ़ें- जिला कलक्टर ने एक्शन मोड में लिया शहर का जायजा

हमारी मुख्य मांग राजस्थान सरकार की तर्ज पर कृषि,भूमि,प्लाट, मकान, फ्लैट आदि संपत्ति संबंधी प्रावधानों को सरलीकरण कर ईडब्ल्यूएस वर्ग को आरक्षित कोटे में वृद्धि कर इसे 14 प्रतिशत किया जाए तथा ईडब्ल्यूएस आरक्षण को ओबीसी,एससी,एसटी की तर्ज पर पंचायती राज स्वास्थ्य संस्थानों में भी लाभ दिया जाए। इस अवसर पर हनुमान सिंह खांगटा अध्यक्ष मारवाड़ राजपूत सभा,कमल जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा, माधव प्रकाश जाजड़ा गौतम सभा अध्यक्ष,पुखराज फोफलिया अध्यक्ष माहेश्वरी समाज पश्चिम क्षेत्र,सत्यनारायण शर्मा पार्षद, नथमल पालीवाल,पवन आसोपा अध्यक्ष दाधीच समाज,भंवरलाल बाहेती पूर्व पार्षद,विकास दाधीच पार्षद,महेश जाजड़ा पूर्व अध्यक्ष गौतम सभा,दुष्यंत रानेजा मंत्री गौतम सभा,श्रीकांत पारीक,राम सिंह जोधा पूर्व पार्षद,उमेदसिंह बुचेटी,ओमकरण सिंह मुंजासर,सरवन सिंह बारु,हीतेंद्र सिंह बुचेटी केंद्रीय कार्यकारिणी समिति,गिरीश माथुर पूर्व पार्षद एवं डायरेक्टर जीडी मित्तल प्रभारी अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन जिला जोधपुर,श्याम गुप्ता डॉक्टर वीरेंद्र माथुर एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पढ़िए कौन कौन सी ट्रेन प्रभावित हुई-तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

इससे पूर्व पवन आसोपा अध्यक्ष दाधीच समाज एवं विकास सचिव दाधीच समाज एवं हनुमान सिंह खागटा का कमल जोशी व महेश जाजड़ा द्वारा साफ साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा ईडब्ल्यूएस संघर्ष समिति के सदस्य 16 जनवरी प्रातः 11:30 बजे राजपूत सभा भवन पावटा में एकत्रित होकर रैली के रूप में जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने जाएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews