विद्यालय में बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन
- प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए प्रभावी शिक्षण सुनिश्चित होगा
- राज्य सरकार की महत्वपूर्ण शैक्षणिक योजनाओं को मूर्त रूप देने का उद्देश्य
- भामाशाहों व अभिभावकों के सहयोग से कक्षा कक्ष में रंग-रोगन, शिक्षण सहायक चित्र-प्रदर्शनी एवं ग्रीन मैटिंग की व्यवस्था की गई
जोधपुर,शहर के महामंदिर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लाल मैदान परिसर में सोमवार को पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए बाल वाटिका कक्ष के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। प्री-प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए प्रभावी शिक्षण को सुनिश्चित करने के लिए एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण शैक्षणिक योजनाओं को मूर्त रूप देने के उद्देश्य के मद्देनजर स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भामाशाहों को प्रेरित किया गया। भामाशाहों व अभिभावकों के सहयोग से कक्षा कक्ष में रंग-रोगन,शिक्षण सहायक चित्र- प्रदर्शनी एवं ग्रीन मैटिंग की व्यवस्था की गई। स्थानीय विद्यालय में खिलौना बैंक की स्थापना भी की गई है। उक्त कार्य में सहयोगी अभिभावकों व भामाशाहों का विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें – जनकल्याणकारी योजनाओं को सेचुरेशन के स्तर पर ले जाना है- पटेल
बालवाटिका प्रभारी नीलम कुमारी ने बताया कि संस्था प्रधान कमलेश वर्मा ने यूसीईईओ चंद्र शेखर दवे,एसएमसी अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई,विशिष्ट अतिथि रेणु दिलीप सोनी एवं स्टाफ सदस्यों व आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन हड़मान राम पटेल ने किया। इस मौके पर स्थानीय विद्यालय के अतिरिक्त प्रभारी गरिमा राजपुरोहित,शारीरिक शिक्षक चन्द्र सिंह,अध्यापक रामस्वरूप जलवानिया,अनिता चौधरी,मोनिका, इंद्रा,ममता,रीतू टाक,पिस्ता,अनिता सैनी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews