सेवा पखवाड़े में कई रोगी हो रहे लाभान्वित

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान

जोधपुर(डीडीन्यूज),सेवा पखवाड़े में कई रोगी हो रहे लाभान्वित। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार (SNSP) अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत महात्मा गांधी अस्पताल द्वारा 19 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

यूं तो प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को अस्पताल के मेडिकल ओपीडी में डायबिटीज क्लीनिक में डायबिटीज के मरीजों को देखा जाता है लेकिन सेवा पखवाड़े के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप के मरीजों को देखा जा रहा है।

सोमवार को डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर एवं अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं को देखने के लिए जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली एवं डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ भंवर सिंह जोधा ने निरीक्षण किया।

विधायक अतुल भंसाली ने साफ़ सफाई और बेहतर करने तथा वेटिंग एरिया को और सुविधा जनक बनाने के लिए कहा। प्रधानाचार्य डॉ जोधा ने पूर्व में निर्देशित ओपीडी में बैठने वाले चिकित्सकों को चैंबर्स में बैठने तथा अन्य इनडोर व्यवस्थाएं भी देखी। रोजाना मरीजों की रिपोर्ट्स वाट्सएप पर जा रही है इसकी जानकारी भी ली। विधायक और प्रधानाचार्य दोनों ने अधीक्षक डॉ फतेह सिंह भाटी से सेवा पखवाड़े में अब तक लाभान्वित मरीजों की जानकारी ली।

अधीक्षक डॉ भाटी ने जानकारी दी कि 17 से 28 सितंबर तक कुल 1670 मरीज लाभान्वित हुए हैं। जिनमें से 934 डायबिटीज के और 736 उच्च रक्तचाप के मरीज थे। 29 सितम्बर के शिविर में कुल 210 मरीज लाभान्वित हुए जिनमें से 108 डायबिटीज के और 102 उच्च रक्तचाप के मरीज थे। डायबिटीज क्लीनिक के नोडल अधिकारी डॉ संदीप टाक और डॉ अन्नू व्यास सहित मेडिसिन की यूनिट बी के अन्य सभी चिकित्सकों ने मरीजों को सेवाएं दी। डॉ कमलेश दत्त पुरोहित तथा डॉ अखिलेश गुप्ता ने प्रशासनिक व्यवस्थाएं देखी। नर्सिंग अधीक्षक व अन्य नर्सिंग अधिकारी ने शेष सभी व्यवस्थाओं को संभाला।