Doordrishti News Logo

राज्य के बजट में कई बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में पेश किया बजट

जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधान सभा में राज्य का 2023-24 का बजट पेश किया। शुरुआत में गलती से पुराना बजट पढ़े जाने पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया जिसके चलते सदन की कार्यवाई दो बार स्थगित करनी पड़ी। हालांकि अध्यक्ष ने गलत बजट भाषण को कार्यवाई से अलग कर दिया।

तीसरी बार सदन की कार्यवाही शुरू होने पर मुख्य मंत्री ने बजट पेश किया। मुख्यमंत्री का यह तीसरे कार्यकाल के आखिरी बजट है। चुनावी वर्ष होने से बजट में सभी वर्गों को खुश करने का प्रयास किया गया है। बजट में कई घोषणाएं की गई हैं।
बजट का पूरा ब्यौरा थोड़ी देर में दिया जाएगा। बजट में कई गई कुछ प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार हैं।

बड़ी घोषणाएं

– अगले साल से चिरंजीवी में मेडिक्लेम 10 से बढ़ाकर 25 लाख रुपए प्रति परिवार किया गया।

– खाद्य सुरक्षा परिवारों को मुफ्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे। पैकेट में दाल,चीनी सहित राशन की सामग्री होगी। 3000 करोड़ होंगे खर्च।

– 500 रुपए में गैस सिलेंडर। 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।

– घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना शुरू होगी। 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।

ये भी पढ़ें- बजट से एक दिन पूर्व सूरसागर विधानसभा में दो प्राथमिक विद्यालय मंजूर

युवा-रोजगार

– 500 करोड़ रुपए का युवा कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।

– भर्तियां समय पर की जाएंगी। पेपर लीक को रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। जो पेपर लीक रोकने के कदम उठाएगी।

– हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे जिसमें 250 करोड़ की लागत आएगी।

– सभी भर्ती परीक्षाएं अब फ्री हाेंगी। भर्ती परीक्षाओं में किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।

– जिला मुख्यालयों पर 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे।परीक्षाओं में जाने वाले युवा इनमें रुक सकेंगे।

– मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी,खुद का उद्योग लगाने के लिए 5 लाख तक की मार्जिन मनी दी जाएगी।

– जोधपुर,कोटा में नए प्लैनेटोरियम बनेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

स्वास्थ्य

– ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी अब फ्री मिलेगी चिरंजीवी योजना,यानी उन्हें बीमा की राशि 850 रुपए नहीं देने पड़ेंगे।

– चिरंजीवी परिवारों को दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा।

– प्रतापगढ़,जालौर,राजसमंद में मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार खुलवाएगी। इसके बाद राजस्थान के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- जेएनवीयू गेट के सामने डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी कार,चार घायल

एजुकेशन

– जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नॉलोजी शुरू होगा।

– ड्रोन स्टडी के लिए जयपुर में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा।

– कोटा में माइनिंग यूनिवर्सिटी बनेगी।- स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर होगा।

– नेट-स्लैट वाले शोधार्थियों को 20 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी।

– तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए कोर्स शुरू होंगे। नए आईटीआई कॉलेज शुरू होंगे।

– कालीबाई भील स्कूटी योजना में अब हर साल 30 हजार स्कूटी मिलेंगी।

– स्कूली बच्चों के लिए अब 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री होगी।

– छात्रों को आरटीई के तहत पहली से 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान। 9वीं से 12वीं तक फीस सरकार भरेगी।

– स्कूली बच्चों को 560 करोड़ की लागत से अगले साल भी स्कूल यूनिफॉर्म सरकार देगी।

– 100 नए प्राइमरी स्कूल खुलेंगे, 300 स्कूलों को प्रमोट करेंगे। हर ब्लॉक पर सीनियर स्कूलों में चारों फैकल्टी उपलब्ध होंगी। नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी खुलेंगे।

– सभी जिलों में अब वेद विद्यालय खोले जाएंगे,पहले 16 में खोले थे, अब बाकी बचे 17 जिलों में भी वेद विद्यालय खुलेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026