बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति की अस्पताल में मौत

जोधपुर,बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति की अस्पताल में मौत। शहर के बरकतुल्ला खान स्टेडियम के नजदीक एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला, उसे एंबुलैंस 108 की मदद से एमडी एम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें – धन दोगुना करने के नाम पर 14.97 लाख की ठगी

मामले में देवनगर पुलिस ने बताया कि 3 जनवरी को 12 वीं रोड बरकतुल्ला खान स्टेडियम के पास एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और उसे एंबुलैंस 108 की मदद से मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। शव की पहचान नहीं हुई है।
दूसरी तरफ मच्छी मार्केट नई सडक़ निवासी अहमद हुसैन पुत्र अब्दुल रहीम ने पुलिस को बताया कि टैक्सी स्टेण्ड मच्छी मार्केट के पास 3 जनवरी को एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। इस पर पुलिस वहां पहुंची और उसे एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया। वह संभवत: भिखारी है। बीमारी अथवा ठंड से उसकी मौत हुई है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews