ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

जोधपुर,ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत। शहर के तनावड़ा फांटा स्थित रेलवे ट्रेक पर रेल की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार की तरफ से मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सौंपा।

यह भी पढ़ें – आयुर्वेद विवि के निःशुल्क होम्योपैथी शिविर में 60 रोगी लाभान्वित

विवेव विहार पुलिस ने बताया कि बिहार के भागलपुर हाल फैक्ट्री श्रमिक 36 वर्षीय संजय पुत्र रामपति यादव यहां रहता था। वह सुबह के समय तनावड़ा फांटा स्थित रेलवे ट्रेक को पार कर रहा था तब अचानक से आई ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके रिश्तेदार दिलीप यादव ने मर्ग की रिपोर्ट दी है। इनके कई साथी इसी क्षेत्र में मजदूरी करते हैं। मौत को लेकर कोई शक जाहिर नहीं किया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews