रिश्तेदार को तीन साल से सोशल मीडिया पर बदनाम कर ब्लैक मेल करने का आरोपी गिरफ्तार
- आरोपी ने 50 हजार रुपए ऐंठे
- एक लाख की कर रहा था डिमाण्ड
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रिश्तेदार को तीन साल से सोशल मीडिया पर बदनाम कर ब्लैक मेल करने का आरोपी गिरफ्तार। शहर के बासनी एरिया में रहने वाले एक व्यक्ति को उसका रिश्तेदार सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणियां और अश्लील कमेंट कर ब्लैकमेल कर रहा था। तीन साल से परिवादी को परिवादी को परेशान किया जा रहा था। पुलिस ने इस्तगासे पर 1 दिसम्बर को केस दर्ज किया और अब आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लाई है। उससे पूछताछ की जा रही है।
बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि परिवादी रामनारायण की तरफ से एक इस्तगासे के जरिए केस दर्ज कराया गया था। इसमें बताया कि उसका एक रिश्तेदार मूलत: नागौर जिले के मेड़ता रोड जावली का रहने वाले रामेश्वर उर्फ बेरिस्टर उसे और उसके परिवार वालों को सोशल मीडिया पर तंग और परेशान कर रहा है। उनके खिलाफ अश्लील कमेंट के साथ अनर्गल मैसेज किए जा रहे है। वह इसको लेकर पूर्व में 50 हजार रुपए भी ऐंठ चुका है और अब एक लाख रुपयों की डिमाण्ड कर रहा है। थानाधिकारी दवे ने बताया कि प्रकरण दर्ज करते हुए अब आरोपी रामेश्वर उर्फ बेरिस्टर जांगिड़ को जयपुर से गिरफ्तार कर लाया गया है।
प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक सुविधाएं पहुँचाना हमारा कर्तव्य है- मुख्यमंत्री
वह जयपुर के सिरसी स्थित पारिकों का बास में रहता है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी में हैड कांस्टेबल कमलेश कुमार,साइबर सैल के प्रेम चौधरी, कांस्टेबल डूंगरराम,पूनाराम एवं दिनेश कुमार शामिल थे।
