7 लाख के ज्वैलरी आइटम बनाकर पूना भेजे, रकम खुर्दबुर्द
जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र घोड़ों का चौक में ज्वैलरी का कारोबार करने वाले एक सुनार को पार्टी को सात आठ लाख के गहने बनाकर पूना भेजना महंगा पड़ा। सामने वाली पार्टी ने अब तक ना तो रकम दी और ना ही जेवर लौटा रही है। पीडि़त सुनार ने इस बारे में सदर बाजार थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि घोड़ों का चौक मेें ज्वैलरी का कारोबार करने वाले मनीष पुत्र सोहनलाल सोनी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसने पूना के एक व्यक्ति रमेश सीरवी को 120.830 ग्राम सोने और 3.169 किलो चांदी के जेवर बनाकर भेजे थे। मगर साल भर से ज्यादा समय हो गया। पार्टी ने ना तो रूपए दिए और ना ही आभूषण को लौटा रहा है। थानाधिकारी ने बताया कि घटना में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews