महामंदिर मंडल की बैठक आयोजित
जोधपुर, भारतीय जनता पार्टी महामन्दिर मण्डल की बैठक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में मण्डल अध्यक्ष मनीष परिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यह बैठक मण्डल प्रभारी भंवरलाल दहिया, मण्डल विस्तारक महेन्द्र सिंह तंवर के सानिध्य में आयोजित की गई।
भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने सभी मण्डल अध्यक्षों को अपने-अपने मण्डल के वार्डो में वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति शीघ्र करने हेतु पूर्व की बैठक में निर्देश दिये थे, जिसके अनुसरण में महामन्दिर मण्डल द्वारा बैठक आयोजित कर वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गई। बैठक में मण्डल पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र संयोजक, प्रभारी मण्डल के कार्यकर्ता मौजूद थे। नियुक्त वार्ड प्रभारियों का स्वागत करते हुए शीघ्र ही बूथ कार्यकारिणी बनाने के भी निर्देश दिये गये।
इस बैठक में भंवर लाल प्रजापत, संजय चांदीरामानी,विक्रम जाटोलिया, जीतू , उमेश छंगाणी, रणजीत सिंह निर्वाण,पार्षद अशोक खींची, प्रवीण शर्मा, हिमांशु कछवाहा, सूर्य प्रकाश नागोरा, बुद्धि प्रकाश दाधीच, प्रदीप दवे,जसवंत भील,मदन सोनी, विजय सिंह गहलोत, श्रवण सिंह गहलोत, राजा मेहरा, मुकेश शर्मा दीपक राजोरिया, सत्यनारायण भील,विपिन सोलंकी, किशोर सिंह कच्छावाह, कमल चावला, शैतान सिंह सामरिया, धीरज मकवाना उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews