केवाईसी अपडेट के नाम पर खाते से उड़ाए 15 हजार, पुलिस ने कराए रिफंड

केवाईसी अपडेट के नाम पर खाते से उड़ाए 15 हजार, पुलिस ने कराए रिफंड

जोधपुर, शहर की महामंदिर पुलिस ने केवाईसी अपडेट के नाम पर युवक से हुई धोखाधड़ी के प्रकरण में उसकी राशि को रिफंड करवाया है।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि डांगियावास बिसलपुर के राजूराम पुत्र गोवर्धनराम की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि उसके किसी शख्स का फोन आया और कहा कि उसकी पेटीएम खाते की केवाईसी का समय खत्म होने वाला है। उसे चालू रखने के लिए उसके पास एक ओटीपी नंबर आएगा।

इस झांसे में आए राजूराम ने ओटीपी नंबर को बताया। बाद में उसके खाते से 15 हजार 556 रूपए पार हो गए। पुलिस ने प्रकरण पर जांच आरंभ करते हुए साइबर एक्सपर्ट कंप्यूटर ऑपरेटर प्रमोद की मदद ली। साइबर पोर्टल पर पता लगा कि रकम केश फ्री वॉलेट के जरिए निकली है। इस पर पोर्टल अधिकारियों से संपर्क कर उक्त रकम को होल्ड करवाया गया। परिवादी को उसकी रकम रिफंड करवायी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts