Doordrishti News Logo

टाउन हॉल में किया भगवान विश्वकर्मा का पूजन

जोधपुर,टाउन हॉल में चल रहे जिर्णोद्धार कार्य के तहत शनिवार को को स्टूडियो एक्स पी नोएडा एवं राज.संगीत नाटक अकादमी द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर यहां कार्य कर रही सभी सदस्यों की टीम द्वारा टाउन हॉल में विश्वकर्मा का पूजन किया गया। पूजन कार्य में पण्डित को आमंत्रित कर हवन पूजा तथा निर्माण कार्य में काम लिये जाने वाले औजारों की भी पूजा की की गई। पूजन के पश्चात सभी कामगारों, श्रमिकों को प्रसाद वितरित किया गया।

पूजन कार्यक्रम में अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू इन टाउन हॉल के प्रभारी अरूण कुमार पुरोहित ने पूजा हवन में हिस्सा लिया एवं स्टूडियो एक्स पी के प्रोजेक्ट टीम के प्रभारी जतिन चौधरी,अनिल शर्मा,भूपेन्द्र सिंह,मन्टू कुमार आदि भी शामिल हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: